डौंडी ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित, लोहारा भी पीछे नहीं: बालोद : ज़िले में मलेरिया को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीते 15 महीनों में 2...
डौंडी ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित, लोहारा भी पीछे नहीं:
बालोद : ज़िले में मलेरिया को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीते 15 महीनों में 263 मलेरिया मरीज मिल चुके हैं, लेकिन हालात यह हैं कि पिछले दो साल से डीडीटी का छिड़काव बंद है, और चार साल से मच्छरदानियों का वितरण नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा मरीज डौंडी ब्लॉक में मिले हैं — 115, जबकि लोहारा ब्लॉक में 84 मरीज सामने आए। बाकी मरीज गुंडरदेही, डौंडीलोहारा और गुरुर ब्लॉकों से हैं।
स्वास्थ्य विभाग की इस ढिलाई पर अब सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है, लेकिन रोकथाम के बुनियादी इंतज़ाम ही नहीं हो रहे।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द डीडीटी का छिड़काव शुरू किया जाए और मच्छरदानियां वितरित की जाएं, ताकि बीमारी पर काबू पाया जा सके।
जरूरत है कि जिम्मेदार विभाग अब नींद से जागे, वरना मलेरिया की ये संख्या और भी खतरनाक मोड़ ले सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं