धरती बचाने का संदेश: टटेंगा स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस, लगाए गए पौधे, पेड़ों पर लगाए गए QR कोड टटेंगा, जेवरतला रोड : पृथ्वी को बचाने...
धरती बचाने का संदेश: टटेंगा स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस, लगाए गए पौधे, पेड़ों पर लगाए गए QR कोड
टटेंगा, जेवरतला रोड : पृथ्वी को बचाने और ग्लोबल वार्मिंग के असर को कम करने का संदेश देते हुए टटेंगा के एक स्कूल में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में दर्जनों पौधे लगाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य श्री __ ने कहा, “ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है—पौधे लगाना। अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर धरती छोड़ सकते हैं।”
खास बात यह रही कि स्कूल ने नवाचार करते हुए लगाए गए पेड़ों पर QR कोड लगाए, जिनमें हर पेड़ की जानकारी जैसे उसका नाम, लगाने की तारीख और देखरेख करने वाले छात्र का नाम दर्ज किया गया है। इससे छात्र पेड़ों की नियमित निगरानी कर सकेंगे और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होगी।
विद्यालय परिवार ने यह भी तय किया कि हर छात्र कम से कम एक पौधा लगाएगा और उसकी देखरेख सालभर करेगा। कार्यक्रम में पौधरोपण के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए।
प्रकृति से प्रेम ही पृथ्वी दिवस का असली संदेश है—और यह स्कूल इसका बेहतरीन उदाहरण बना।
कोई टिप्पणी नहीं