जगदलपुर : इंद्रावती जल संकट के सन्दर्भ में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने कल प्रदेश के वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप से ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : इंद्रावती जल संकट के सन्दर्भ में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने कल प्रदेश के वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप से मुलाक़ात कर इंद्रावती नदी की ज़ल समस्या के बारे में ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने राज्य शासन से इसके स्थायी हल की मांग की।
इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने माननीय मंत्री से इंद्रावती की जल समस्या के उड़ीसा से विवाद को हल करने, बस्तर में जल संचयन बढ़ाने, प्रस्तावित बैराज का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने आदि सम्बंधित विषयों के शीघ्र समाधान की मांग की। वन मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इन मुद्दों पर गंभीर है।
इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान के दशरथ कश्यप, किशोर पारख, रोहित बैस, चंद्रेश चांडक, प्रकाश बोथरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं