महादेव सट्टा ऐप केस: ED की छापेमारी जयपुर तक पहुंची, ड्राई-फ्रूट व्यापारी के घर से दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त: रायपुर: महादेव ऑनलाइन बे...
महादेव सट्टा ऐप केस: ED की छापेमारी जयपुर तक पहुंची, ड्राई-फ्रूट व्यापारी के घर से दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त:
रायपुर: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को छत्तीसगढ़ ED की टीम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सोडाला इलाके की एपल रेजिडेंसी में स्थित ड्राई-फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच के फ्लैट पर छापा मारा।
छापे के दौरान ED को घर से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, दाधीच के कारोबार और लेन-देन की जांच महादेव सट्टा नेटवर्क से संभावित लिंक को लेकर की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं है। महादेव ऐप केस से जुड़े नए सुरागों के आधार पर ED ने एक साथ 4 राज्यों के करीब 60 ठिकानों पर रेड डाली है। एजेंसी को शक है कि इन ठिकानों के जरिए काले धन को सफेद करने का काम किया जा रहा था।
ED ने अब तक इस केस में कई हाई-प्रोफाइल चेहरों से पूछताछ की है और करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जयपुर में हुई यह रेड इस बात का संकेत है कि जांच एजेंसी अब नेटवर्क की परतें और गहराई से खोलने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं