गलती से 'राष्ट्रपति' बन गया आम आदमी: स्कूल टीचर की लापरवाही से 42 साल से चला आ रहा अनोखा नाम: छत्तीसगढ़ : के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भ...
गलती से 'राष्ट्रपति' बन गया आम आदमी: स्कूल टीचर की लापरवाही से 42 साल से चला आ रहा अनोखा नाम:
छत्तीसगढ़ : के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। घुटरा गांव में रहने वाले 42 साल के शख्स का नाम है—'राष्ट्रपति'। न ये नाम उनके माता-पिता ने रखा था, न ही किसी खास सोच के तहत रखा गया। ये नाम पड़ा एक मामूली सी स्कूल की गलती से।
दरअसल, जब वह शख्स स्कूल में दाखिल हुआ था, तो शिक्षक ने नाम दर्ज करते वक्त गलती से 'राष्ट्रपति' लिख दिया। परिवार ने नाम बदलवाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक ने झंझट से बचने के लिए इसे ठीक नहीं किया। बस, तभी से उनका नाम कागजों में 'राष्ट्रपति' हो गया—और अब तक वही बना हुआ है।
अब 42 साल के हो चुके इस शख्स को हर जगह इसी नाम से जाना जाता है। सरकारी कागजात से लेकर पहचान पत्रों तक, हर दस्तावेज़ में वह ‘राष्ट्रपति’ ही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं