महादेव सट्टा एप केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि से CBI की पूछताछ: भिलाई : महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने...
महादेव सट्टा एप केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि से CBI की पूछताछ:
भिलाई : महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव (भोलू) से पूछताछ की। गुरुवार को सीबीआई की टीम भिलाई पहुंची और करीब 15 मिनट तक उनसे सवाल-जवाब किए।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने राकेश श्रीवास्तव से महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल और अन्य से उनके संभावित संबंधों को लेकर जानकारी मांगी। टीम ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि इस एप से जुड़े लेन-देन और राजनेताओं के साथ किसी तरह की संलिप्तता के संकेत हैं या नहीं।
महादेव एप घोटाला:
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और गैरकानूनी लेन-देन के आरोप लगे हैं। इसमें कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की भूमिका जांच के घेरे में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही इस केस में कई संपत्तियां अटैच कर चुका है और अब सीबीआई भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
सियासी हलचल तेज:
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साध सकते हैं। वहीं, विधायक देवेंद्र यादव या उनके प्रतिनिधि की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जांच का दायरा बढ़ेगा:
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई आने वाले दिनों में और भी लोगों से पूछताछ कर सकती है और महादेव एप से जुड़े पैसों के लेन-देन पर गहराई से जांच कर सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं