अंकित थवानी की सफलता पर विधायक ने दी शुभकामनाएं: राजिम: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के हाल ही में घोषित परिणाम में छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजि...
अंकित थवानी की सफलता पर विधायक ने दी शुभकामनाएं:
राजिम: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के हाल ही में घोषित परिणाम में छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम के होनहार युवा अंकित थवानी ने शानदार सफलता हासिल की है। अंकित ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 273वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अंकित थवानी नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मुरली मनोहर थवानी और पूर्व पार्षद कमला थवानी के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ युवाओं को प्रेरणा देगी, बल्कि यह साबित करती है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।
विधायक ने अंकित को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता समर्पण, परिश्रम और संकल्प की मिसाल है। साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी अंकित से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।
अंकित की इस उपलब्धि से पूरे राजिम क्षेत्र में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं