30 लाख की नौकरी छोड़ी, IPS के बाद बनीं IAS: पूर्वा को 65वीं रैंक, अंकित ने आखिरी अटेम्प्ट में मारी बाज़ी, छत्तीसगढ़ से 6 का सेलेक्शन: रायप...
30 लाख की नौकरी छोड़ी, IPS के बाद बनीं IAS: पूर्वा को 65वीं रैंक, अंकित ने आखिरी अटेम्प्ट में मारी बाज़ी, छत्तीसगढ़ से 6 का सेलेक्शन:
रायपुर: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार छत्तीसगढ़ से छह अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में 65वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा किया। खास बात ये है कि पूर्वा पहले ही IPS बन चुकी थीं और एक 30 लाख सालाना पैकेज की प्राइवेट नौकरी छोड़कर इस लक्ष्य के पीछे लगी थीं।
जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं रैंक मिली है, जबकि अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक के साथ सफलता पाई है। वहीं, दुर्ग के अंकित वर्मा ने अपने आखिरी अटेम्प्ट में बाज़ी मारते हुए UPSC क्रैक कर लिया।
इन युवाओं की कामयाबी न सिर्फ उनकी मेहनत का फल है, बल्कि ये इस बात का भी सबूत है कि अगर जिद पक्की हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।
कोई टिप्पणी नहीं