जूनियर लीग डुमरता कप: 8 टीमों के बीच कांटे की टक्कर बदामुंड़ा: डुमरता में जल्द ही जूनियर लीग डुमरता कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कु...
- Advertisement -
![]()
जूनियर लीग डुमरता कप: 8 टीमों के बीच कांटे की टक्कर
बदामुंड़ा: डुमरता में जल्द ही जूनियर लीग डुमरता कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। आयोजकों के मुताबिक मुकाबले रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक होंगे। टूर्नामेंट का शेड्यूल और टीमों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी। खेलप्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह है।
कोई टिप्पणी नहीं