इंद्रावती-जोरा नाला विवाद: बस्तर सांसद ने ओडिशा के सांसद-विधायक से की चर्चा: जगदलपुर : बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के संरक्षण और पु...
इंद्रावती-जोरा नाला विवाद: बस्तर सांसद ने ओडिशा के सांसद-विधायक से की चर्चा:
जगदलपुर : बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए रविवार को संभागीय मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने नवरंगपुर सांसद और विधायक से विशेष बातचीत की। बैठक में इंद्रावती नदी के बहाव को उसके मूल स्वरूप में लौटाने पर गंभीर मंथन हुआ। साथ ही जोरा नाला से जुड़े विवाद पर भी दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी राय साझा की।
सांसद बैज ने कहा कि इंद्रावती केवल नदी नहीं, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक और आर्थिक धरोहर है। इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में दोनों राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाकर स्थायी समाधान निकालने पर सहमति बनी।
अधिकारियों को नदी के जलप्रवाह, अवरोधों और पर्यावरणीय प्रभावों का संयुक्त अध्ययन कर शीघ्र रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर इंद्रावती के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं