जगदलपुर: बस्तर जिले में संचालित एन जी ओ स्ट्रे सेफ घायल श्वानो को रेस्क्यू कर शेल्टर में रख ईलाज किया जा रहा है। कल रात जगदलपुर के मेटगुड़ा ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर: बस्तर जिले में संचालित एन जी ओ स्ट्रे सेफ घायल श्वानो को रेस्क्यू कर शेल्टर में रख ईलाज किया जा रहा है। कल रात जगदलपुर के मेटगुड़ा में एक श्वान दुर्घटना ग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसमें दोनों आँखे बाहर आ गयी थी। जिसे सूचना पाते ही स्ट्रे सेफ द्वारा पशु जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पशु चिकित्सक डॉ देव व अभिषेक टिरके ने घंटो प्रयास कर घायल श्वान की आँखे वापिस लौटा दी जिसे अब स्ट्रे सेफ के शेल्टर में रख उचित देख भाल किया जा रहा है।
इस दौरान स्ट्रे सेफ एन जी ओ संस्था से लूप्तेश् जगत, आकाश यादव, अजय यादव, अमित ठाकुर, सोनाधार सहित अस्पताल के स्टाफ उपस्तिथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं