रायपुर में कार की छत पर सिगरेट फूंकते हुए किया स्टंट, पुलिस ने बनाया 'मुर्गा': रायपुर: राजधानी में मस्ती के नाम पर स्टंटबाज़ी का ख...
रायपुर में कार की छत पर सिगरेट फूंकते हुए किया स्टंट, पुलिस ने बनाया 'मुर्गा':
रायपुर: राजधानी में मस्ती के नाम पर स्टंटबाज़ी का खतरनाक नज़ारा देखने को मिला। जीई रोड के आमापारा इलाके में एक युवक कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीता और तेज़ रफ्तार में स्टंट करता नज़र आया। इस जानलेवा हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक चलती कार की छत पर बैठा है, हाथ में सिगरेट है और आसपास का ट्रैफिक बिना किसी परवाह के चलता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रायपुर घूमने आया था और मस्ती-मस्ती में यह स्टंट कर डाला।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। युवक को थाने लाकर समझाइश दी गई और सज़ा के तौर पर 'मुर्गा' बनाया गया। पुलिस ने इस तरह के स्टंट को गंभीर खतरा बताते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का संदेश साफ है: सड़क स्टंट नहीं, समझदारी दिखाएं।
कोई टिप्पणी नहीं