सरकारी अफसर की ठगी उजागर: नौकरी का झांसा देकर 14 लाख की ठगी, 12 लोग बने शिकार: छत्तीसगढ़ : के बालोद जिले में एक सरकारी अधिकारी द्वारा 14 ...
सरकारी अफसर की ठगी उजागर: नौकरी का झांसा देकर 14 लाख की ठगी, 12 लोग बने शिकार:
छत्तीसगढ़ : के बालोद जिले में एक सरकारी अधिकारी द्वारा 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। लोहारा जनपद पंचायत में पदस्थ करारोपण अधिकारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने बीते 4 वर्षों में 12 लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली।
प्रत्येक डील करीब 3 लाख रुपए की होती थी। आरोपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जनपद पंचायत में स्थायी नियुक्ति दिला देगा। शुरुआत में कुछ दस्तावेज और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाए गए ताकि झांसा पक्का लगे।
ठगे गए लोगों में से कुछ ने जब लंबे समय तक नौकरी न मिलने पर सवाल उठाए, तो अधिकारी टालमटोल करने लगा। आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
पुलिस अब इस मामले में विस्तृत पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठगी का यह जाल एक योजनाबद्ध ढंग से रचा गया था। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आर्थिक अपराध शाखा की भी मदद ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं