घोटुल बना स्कूल: 15 साल से अधर में भवन निर्माण, बच्चे तंग हालात में पढ़ने को मजबूर: नारायणपुर : जिले के एक गांव में शिक्षा की बुनियाद ही हि...
- Advertisement -
![]()
घोटुल बना स्कूल: 15 साल से अधर में भवन निर्माण, बच्चे तंग हालात में पढ़ने को मजबूर:
नारायणपुर : जिले के एक गांव में शिक्षा की बुनियाद ही हिल रही है। बीते 15 वर्षों से स्कूल भवन का निर्माण अधूरा है, और बच्चों को घोटुल (परंपरागत सामुदायिक भवन) में पढ़ाई करनी पड़ रही है। न तो पक्की दीवारें हैं, न शौचालय, न बिजली और न ही पानी की व्यवस्था। बरसात में छत टपकती है और गर्मी में कमरा भट्ठी बन जाता है।
गांव वालों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन न तो कोई अधिकारी आया, न ही निर्माण पूरा हुआ। बच्चे जैसे-तैसे तख्ती और स्लेट लेकर जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।
सरकार के "शिक्षा सबके लिए" वादे की यह हकीकत ज़मीनी स्तर पर साफ दिख रही है—जहां न संसाधन हैं, न सुविधाएं, लेकिन बच्चों का हौसला अब भी कायम है।
कोई टिप्पणी नहीं