Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

आंगनबाड़ी केंद्रों में फफूंद लगी सब्जियां, बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

  आंगनबाड़ी केंद्रों में फफूंद लगी सब्जियां, बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा: दंतेवाड़ा :  जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में फफूंद लगी सब्ज...

 

आंगनबाड़ी केंद्रों में फफूंद लगी सब्जियां, बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा:

दंतेवाड़ा : जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में फफूंद लगी सब्जियां सप्लाई की जा रही हैं। इससे बच्चों में फूड पॉइज़निंग का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, इन केंद्रों में दी जा रही सब्जियों की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है — कई सब्जियों में सड़न और फफूंद साफ दिखाई दे रही है।

ये सप्लाई स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से की जा रही है। प्रशासन ने इन समूहों को सशक्त बनाने की मंशा से इन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन गुणवत्ता की निगरानी में लापरवाही सामने आई है।

अभिभावकों ने चिंता जताई है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है। कई जगहों पर बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत भी मिली है।


प्रशासन का पक्ष:

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित समूहों पर कार्रवाई की जाएगी।


सवाल ये उठता है: बच्चों की पोषण सुरक्षा के नाम पर चल रहे इन केंद्रों में अगर जहरीली सब्जियां परोसी जाएंगी, तो जिम्मेदार कौन होगा?



कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket