डोंगरगढ़ में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़: मुंबई से तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख नकली लेबल जब्त; मास्टरमाइंड अब भी फरार: राजनांदगांव (छत्तीसगढ...
डोंगरगढ़ में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़: मुंबई से तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख नकली लेबल जब्त; मास्टरमाइंड अब भी फरार:
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) : डोंगरगढ़ में चल रहे अवैध शराब बॉटलिंग रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंबई से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक करीब 1 लाख छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के नकली लेबल जब्त किए जा चुके हैं।
रैकेट का संचालन रोहित नेताम के करवारी स्थित फार्म हाउस से किया जा रहा था, जहां लंबे समय से नकली शराब का कारोबार चल रहा था। आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ के नकली लेबल लगाकर बाजार में बेचते थे। यह काम कोचियों के जरिए संचालित होता था।
फिलहाल इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है। मामले की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में होगा।
यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध शराब कारोबार पर सख्त वार है, बल्कि नकली उत्पादों के खिलाफ पुलिस की गंभीरता को भी दिखाती है।
कोई टिप्पणी नहीं