कोरबा में हाथियों का कहर: दंतैल ने 4 घर तोड़े, धान खाया, ग्रामीणों में दहशत: छत्तीसगढ़ : के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर साम...
- Advertisement -
![]()
कोरबा में हाथियों का कहर: दंतैल ने 4 घर तोड़े, धान खाया, ग्रामीणों में दहशत:
छत्तीसगढ़ : के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत फुलसर, रोदे और कोदवारी गांव में मंगलवार को 18 हाथियों का झुंड पहुंचा। इनमें से एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।
ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी ने चार मकानों को पूरी तरह तोड़ दिया और घरों में रखा धान भी खा गया। हमले के वक्त लोग जान बचाकर भागे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और हाथियों की निगरानी कर रही है। फिलहाल झुंड गांवों के पास ही मंडरा रहा है, जिससे खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं