धमतरी: 4 दिन बाद बंद होगी आरटीई की स्क्रूटनी, 500 फॉर्म हुए रिजेक्ट: धमतरी : में आरटीई (निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार) के तहत दाखिले ...
धमतरी: 4 दिन बाद बंद होगी आरटीई की स्क्रूटनी, 500 फॉर्म हुए रिजेक्ट:
धमतरी : में आरटीई (निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार) के तहत दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की स्क्रूटनी अब अंतिम चरण में है। सिर्फ 4 दिन बचे हैं और अब तक 500 से ज्यादा आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो चुके हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन फॉर्म में दस्तावेज अधूरे हैं या नियमों के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें खारिज किया गया है। अभिभावकों को अंतिम तारीख से पहले जरूरी सुधार करने का मौका दिया गया है।
इस बार आवेदन संख्या ज्यादा है, लेकिन सही दस्तावेज न होने से बड़ी संख्या में बच्चे फिलहाल पात्रता सूची से बाहर हैं। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे पोर्टल पर लॉग इन कर अपने फॉर्म की स्थिति देखें और जरूरत होने पर दस्तावेज अपडेट करें।
स्क्रूटनी प्रक्रिया 4 दिन बाद यानी 26 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं