खुली नाली में गिरी गाय, 2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; लोगों की सूझबूझ से बची जान घटना का VIDEO भी सामने आया: छत्तीसगढ़ : के मुंगेली जिले के...
- Advertisement -
![]()
खुली नाली में गिरी गाय, 2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; लोगों की सूझबूझ से बची जान घटना का VIDEO भी सामने आया:
छत्तीसगढ़ : के मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत में मंगलवार सुबह एक गाय खुली नाली में गिर गई। वार्ड नंबर 4 में सड़क पार करते वक्त गाय का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे गहरी नाली में जा गिरी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए रेस्क्यू शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने नाली में उतरकर गाय को संभाला, जबकि बाकी ने रस्सियों और लकड़ी की मदद से खींचने का प्रयास किया।
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की तत्परता और टीमवर्क साफ नजर आता है।
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि नालियों को ढकने की व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कोई टिप्पणी नहीं