रायपुर में देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव संपन्न: 3 हजार किसानों को मिला प्रशिक्षण, आदिवासी महिलाओं को भी मिलेगा लाभ: रायपुर : देश क...
रायपुर में देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव संपन्न: 3 हजार किसानों को मिला प्रशिक्षण, आदिवासी महिलाओं को भी मिलेगा लाभ:
रायपुर : देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव राजधानी रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 3,000 पोल्ट्री किसान शामिल हुए। कॉन्क्लेव में आए विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पोल्ट्री फार्म प्रबंधन, वैक्सीनेशन और आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस पहल का खास फोकस आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना भी रहा। आयोजकों ने घोषणा की कि जल्द ही आदिवासी महिलाओं को भी पोल्ट्री ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे स्थानीय स्तर पर रोजगार शुरू कर सकें। कार्यक्रम ने न सिर्फ किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का रास्ता भी खोला।
कोई टिप्पणी नहीं