शराब अहाता नीलामी में फिसड्डी साबित हुए ठेकेदार, 20 करोड़ के बदले सिर्फ 9 करोड़ की वसूली रायपुर: राजधानी में शराब दुकानों के पास बनाए गए ...
- Advertisement -
![]()
शराब अहाता नीलामी में फिसड्डी साबित हुए ठेकेदार, 20 करोड़ के बदले सिर्फ 9 करोड़ की वसूली
रायपुर: राजधानी में शराब दुकानों के पास बनाए गए 61 अहातों में से 29 को ठेकेदार चला ही नहीं पाए। नतीजा ये हुआ कि 20 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य के मुकाबले सरकार को सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही मिल पाए।
31 मार्च को सभी अहातों के ठेके की मियाद खत्म होने के बाद इन्हें एकसाथ बंद कर दिया गया है। फिलहाल शहर में किसी भी शराब दुकान पर अहाता संचालित नहीं हो रहा। अब सरकार ने इन अहातों के लिए दोबारा टेंडर जारी कर दिए हैं, ताकि फिर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
इस फेल सिस्टम से न सिर्फ राजस्व को नुकसान हुआ, बल्कि शराब दुकानों पर भीड़ और अव्यवस्था बढ़ी।
कोई टिप्पणी नहीं