मिलर्स की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, धान का उठाव न करने वालों को थमाया नोटिस: जशपुर, संवाददाता: जिले में धान खरीदी के बाद समय पर उठाव न कर...
मिलर्स की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, धान का उठाव न करने वालों को थमाया नोटिस:
जशपुर, संवाददाता: जिले में धान खरीदी के बाद समय पर उठाव न करने वाले मिलर्स पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ऐसे सभी मिलर्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों से खरीदी गई धान का समय पर उठाव और मिलिंग अनिवार्य है। इस प्रक्रिया में देरी से न केवल किसानों को नुकसान होता है, बल्कि पूरे खाद्य वितरण तंत्र पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो मिलर्स अनुबंध के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी मिलर्स की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। जिनके उठाव में देरी हो रही है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए।
प्रशासन की इस सख्ती से लापरवाह मिलर्स में हड़कंप है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में धान उठाव की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं