नवीन बाजार में राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा शुरू: कवर्धा : महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर श्री ज्ञान वल्लभ महिला मंडल ने शहर ...
- Advertisement -
![]()
नवीन बाजार में राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा शुरू:
कवर्धा : महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर श्री ज्ञान वल्लभ महिला मंडल ने शहर के नवीन बाजार में निःशुल्क प्याऊ घर की शुरुआत की। यह पहल राहगीरों और जरूरतमंदों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
महिला मंडल की अध्यक्ष मनीषा लूनिया ने बताया कि समाज सेवा के इस कार्य को समय-समय पर आगे बढ़ाया जाएगा। मंडल की सदस्याएं इस प्याऊ घर की देखरेख करेंगी, ताकि राहगीरों को हर मौसम में शुद्ध जल मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे गर्मी के मौसम में बेहद लाभदायक बताया। मंडल की ओर से भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े अन्य कार्य करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं