छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की आज कोर्ट में पेशी, रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है EOW: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की आज कोर्ट में पेशी, रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है EOW:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज स्पेशल EOW कोर्ट में पेश किया जाएगा। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की पांच दिन की कस्टडी में लखमा से पूछताछ की जा चुकी है। आज होने वाली सुनवाई में EOW फिर से कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
EOW ने अपनी जांच के तहत लखमा से कई अहम बिंदुओं पर जानकारी ली है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को कुछ और जानकारियों की जरूरत है, जिसके लिए लखमा को और समय तक हिरासत में रखने की मांग की जा सकती है।
शराब घोटाले में अब तक कई बड़े नामों की संलिप्तता सामने आ चुकी है, और लखमा की गिरफ्तारी को जांच की बड़ी कड़ी माना जा रहा है। कोर्ट में आज की सुनवाई इस केस की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं