छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की पड़ताल पर केंद्र की टीम, विवादों की भी हो रही समीक्षा: रायपुर : वक्फ संशोधन बिल के लागू होते ही केंद्र स...
छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की पड़ताल पर केंद्र की टीम, विवादों की भी हो रही समीक्षा:
रायपुर : वक्फ संशोधन बिल के लागू होते ही केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 10 सदस्यीय केंद्रीय टीम इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर है। टीम 13 अप्रैल तक राज्य में रहेगी और वक्फ संपत्तियों की स्थिति, संख्या और उनसे जुड़े विवादों की जांच कर रही है।
इस कमेटी में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के भी दो सदस्य शामिल हैं। टीम रायपुर सहित अन्य जिलों में जाकर वक्फ संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करेगी और यह देखेगी कि किन संपत्तियों पर विवाद हैं, कब्जे की स्थिति क्या है, और वक्फ रिकॉर्ड कितने अपडेट हैं।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और उपयोग को लेकर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। इस दौरे के बाद टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी, जिस पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
चुनाव से ठीक पहले इस कदम को अहम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं