श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम: झांकियां निकलीं, माखन मिश्री बांटी: बैकुंठपुर : जूनापारा में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मो...
- Advertisement -
![]()
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम: झांकियां निकलीं, माखन मिश्री बांटी:
बैकुंठपुर : जूनापारा में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कथा वाचक पंडित कमल त्रिवेदी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे।
पंडाल को गुब्बारों, खिलौनों, फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी पताकाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था। जैसे ही भगवान के जन्म का समय हुआ, पूरे परिसर में जयकारे गूंजने लगे। झांकियों में बाल गोपाल की विभिन्न लीलाएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें रासलीला, गोवर्धन धारण और कंस वध प्रमुख रहीं।
जन्मोत्सव के मौके पर भक्तों को माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई कृष्णमय वातावरण में डूबा नजर आया।
कोई टिप्पणी नहीं