पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिलासपुर में उबाल: पाकिस्तान का पुतला फूंका, शहीदों को श्रद्धांजलि: बिलासपुर : कश्मीर के पहलगाम में हुए आत...
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिलासपुर में उबाल: पाकिस्तान का पुतला फूंका, शहीदों को श्रद्धांजलि:
बिलासपुर : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इसी कड़ी में बुधवार शाम बिलासपुर में भी जनआक्रोश सड़कों पर नजर आया।
शहर की विभिन्न सामाजिक और युवाओं की संस्थाओं ने मिलकर एक रैली निकाली। हाथों में तख्तियां, झंडे और नारों के साथ लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतला जलाया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा—"अब आर-पार की लड़ाई जरूरी है। जवाब ऐसा हो कि फिर कोई सिर उठाने की हिम्मत न करे।"
प्रदर्शन में युवाओं के साथ बुजुर्गों और महिलाओं की भी भागीदारी रही। लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद के खात्मे की मांग की और कहा कि देश अब चुप नहीं बैठेगा।
कोई टिप्पणी नहीं