रायपुर में म्यूल अकाउंट का बड़ा नेटवर्क बेनकाब: 2000 खाते चिन्हित, 12 राज्यों में केस दर्ज रायपुर: छत्तीसगढ़ में म्यूल अकाउंट यानी किराए य...
रायपुर में म्यूल अकाउंट का बड़ा नेटवर्क बेनकाब: 2000 खाते चिन्हित, 12 राज्यों में केस दर्ज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में म्यूल अकाउंट यानी किराए या बेचने के लिए खोले गए बैंक खातों का बड़ा घोटाला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रायपुर के अलग-अलग बैंकों में ऐसे 2000 खाते खोले गए, जिनका इस्तेमाल ठगी और साइबर अपराधों में हो रहा था।
इनमें से 400 खातों पर रायपुर में ही ठगी के केस दर्ज हैं, जबकि 200 खाताधारकों के खिलाफ देश के 12 राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में कई खाताधारकों की गिरफ्तारी हुई है, जिससे यह पूरा नेटवर्क सामने आया।
सूत्रों के मुताबिक, ये म्यूल अकाउंट लाखों रुपए में बेचे जा रहे थे। साइबर अपराधी इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर करने के लिए कर रहे थे। मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं