रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड: 3 लाख भेजकर 33 लाख ठगे, केरल पुलिस ने अकाउंट फ्रीज किया: रायपुर : में एक सरकारी कर्म...
रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड: 3 लाख भेजकर 33 लाख ठगे, केरल पुलिस ने अकाउंट फ्रीज किया:
रायपुर : में एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी से 33 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर पहले पीड़ित से करीब पौने 3 लाख रुपए मंगवाए और फिर भरोसा जीतकर बड़ी रकम हड़प ली।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब केरल पुलिस ने पीड़ित के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया। जांच में सामने आया कि जो मुनाफा दिखाकर पीड़ित को पैसे लौटाए गए थे, वे खुद किसी अन्य साइबर फ्रॉड से जुड़े थे। केरल में पहले से चल रही एक जांच में यह अकाउंट भी संदेह के दायरे में आया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
फिलहाल मामला साइबर सेल में दर्ज है और पुलिस दोनों राज्यों में समन्वय कर जांच आगे बढ़ा रही है। विशेषज्ञों ने लोगों को ऐसे निवेश प्रस्तावों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है, जो असामान्य रूप से ज्यादा मुनाफा देने का दावा करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं