बालोद: 3 दिन में 60 ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियों में पहुंचे 8900 आवेदन: बालोद : जिले में शुरू की गई समाधान पेटी योजना को ग्रामीणों स...
बालोद: 3 दिन में 60 ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियों में पहुंचे 8900 आवेदन:
बालोद : जिले में शुरू की गई समाधान पेटी योजना को ग्रामीणों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सिर्फ 3 दिन में जिले की 60 ग्राम पंचायतों में रखी गई समाधान पेटियों में 8900 से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याएं सीधे पंचायत स्तर पर सुनना और उनका समाधान करना है। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी बुनियादी समस्याओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि इन आवेदनों की जल्द जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। पंचायतों को हर हफ्ते समाधान पेटी खोलने और दर्ज शिकायतों पर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान पेटी पहल को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है, क्योंकि अब उन्हें अपनी बात सीधे रखने का मौका मिल रहा है, वह भी बिना किसी झंझट के।
कोई टिप्पणी नहीं