श्रमिक दिवस पर संयुक्त कार्यक्रम की घोषणा: कोरबा : सुभाष चौक निहारिका स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक...
- Advertisement -
![]()
श्रमिक दिवस पर संयुक्त कार्यक्रम की घोषणा:
कोरबा : सुभाष चौक निहारिका स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ और मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अखबार वितरक संघ के अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने की।
सभी संगठनों ने मिलकर 1 मई को श्रमिक दिवस पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। यह कार्यक्रम श्रमिकों की एकता, अधिकार और सम्मान के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से होगा। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम में श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी। आयोजकों ने सभी मजदूर संगठनों और श्रमिकों से इसमें भाग लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं