रामनवमी पर धर्मांतरण का आरोप, बिलासपुर में हंगामा: पास्टर समेत 6 गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ : के बिलासपुर में रामनवमी के दिन धर्मांतरण को लेकर त...
रामनवमी पर धर्मांतरण का आरोप, बिलासपुर में हंगामा: पास्टर समेत 6 गिरफ्तार:
छत्तीसगढ़ : के बिलासपुर में रामनवमी के दिन धर्मांतरण को लेकर तनाव फैल गया। आरोप है कि एक प्रार्थना सभा की आड़ में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया और जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। शुरुआती जांच के बाद धर्मांतरण कराने के आरोप में पास्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन रामनवमी जैसे पर्व पर यह होना लोगों की आस्था पर चोट है। प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि हालात बिगड़ने न पाएं।
कोई टिप्पणी नहीं