बिलाई माता दर्शन से लौटते वक्त हादसा: नहर में डूबे दो दोस्तों की मौत, 36 घंटे बाद मिला दूसरा शव: दुर्ग : जिले के सेलूद क्षेत्र में तांदुल...
- Advertisement -
![]()
बिलाई माता दर्शन से लौटते वक्त हादसा: नहर में डूबे दो दोस्तों की मौत, 36 घंटे बाद मिला दूसरा शव:
दुर्ग : जिले के सेलूद क्षेत्र में तांदुला नहर में डूबे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों नया रायपुर स्थित मंत्रालय में पदस्थ थे। हादसा 14 अप्रैल को उस वक्त हुआ जब वे बिलाई माता मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे।
तीनों दोस्त नहर किनारे रुके थे। इसी दौरान दो युवक नहर में उतर गए और अचानक बैलेंस बिगड़ने से करीब 15 फीट गहराई में चले गए। साथ आए तीसरे दोस्त ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे।
रेस्क्यू टीम ने एक शव घटना के दिन ही निकाल लिया था, जबकि दूसरे युवक की तलाश 36 घंटे तक चलती रही। सोमवार सुबह उसका शव भी बरामद कर लिया गया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है।
कोई टिप्पणी नहीं