भीषण गर्मी में AC कोच फेल, यात्रियों का फूटा गुस्सा: बिलासपुर स्टेशन पर हंगामा, एक घंटे तक रुकी उत्कल एक्सप्रेस: छत्तीसगढ़ : की तपती गर्म...
भीषण गर्मी में AC कोच फेल, यात्रियों का फूटा गुस्सा: बिलासपुर स्टेशन पर हंगामा, एक घंटे तक रुकी उत्कल एक्सप्रेस:
छत्तीसगढ़ : की तपती गर्मी में एक ओर जहां आम लोग बेहाल हैं, वहीं ट्रेन सफर भी लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ऐसा ही वाकया सामने आया पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जा रही उत्कल एक्सप्रेस में, जहां एक AC कोच का एयर कंडीशनर रास्ते में ही बंद हो गया।
AC बंद होते ही कोच के यात्री गर्मी से परेशान हो उठे। जैसे ही ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और प्लेटफॉर्म पर उतरकर जमकर हंगामा किया। गर्मी से बेहाल लोगों ने रेलवे प्रशासन से नाराजगी जताई और तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की।
करीब एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। RPF जवानों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं थे। अंततः रेलवे कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और ट्रेन को रवाना किया गया।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की तकनीकी और यात्री सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे मौसम में जब AC कोच की अहमियत सबसे ज्यादा होती है।
कोई टिप्पणी नहीं