रायपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार: रायपुर : के आजाद चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारक...
- Advertisement -
![]()
रायपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार:
रायपुर : के आजाद चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में हुई, जहां गोपी निषाद नाम के युवक पर अचानक हमला कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग सहम गए और कुछ समझने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल गोपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं