2000 करोड़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से बेल के 3 दिन बाद CBI ने टुटेजा के घर मारा छापा: रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में जां...
2000 करोड़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से बेल के 3 दिन बाद CBI ने टुटेजा के घर मारा छापा:
रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में जांच तेज हो गई है। शुक्रवार सुबह रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के रायपुर स्थित घर पर CBI ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि एजेंसी की टीम में 6 से ज्यादा अफसर शामिल हैं, जो घर के भीतर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
CBI 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की जांच कर रही है। टुटेजा इसी मामले में जेल में थे और तीन दिन पहले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी। इसके तुरंत बाद CBI की यह कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है।
फिलहाल CBI की ओर से छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि टीम के पास कई अहम दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत जुटाने का टारगेट है।
छत्तीसगढ़ में यह शराब घोटाला पिछले कुछ समय से बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दा बना हुआ है। Anil Tuteja पर घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।
इस छापेमारी से मामले में नए खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं