20 साल की राह अब खत्म होने की कगार पर: तात्यापारा से फूल चौक चौड़ीकरण का सर्वे पूरा, जल्द भेजी जाएगी मुआवजा रिपोर्ट: रायपुर : तात्यापारा ...
20 साल की राह अब खत्म होने की कगार पर: तात्यापारा से फूल चौक चौड़ीकरण का सर्वे पूरा, जल्द भेजी जाएगी मुआवजा रिपोर्ट:
रायपुर : तात्यापारा से फूल चौक तक के बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को लेकर उम्मीद की किरण नजर आई है। करीब 20 साल से अटके इस प्रोजेक्ट का सर्वे आखिरकार पूरा हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे अब मुआवजा विकल्पों के साथ शासन को भेजा जाएगा।
सर्वे में कुल 111 भू-स्वामी शामिल हैं, जिनमें 99% हिस्सेदारी दुकान और कॉम्प्लेक्स की है। अब तक सीमांकन और मुआवजे की प्रक्रिया में फंसे इस प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने की संभावना पहली बार गंभीर रूप से बनी है।
इस चौड़ीकरण से न सिर्फ ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि तात्यापारा से फूल चौक तक की जर्जर सड़क को नया रूप मिलेगा। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया है। प्रशासन अब मुआवजे के न्यायसंगत मॉडल पर काम कर रहा है, ताकि बिना विवाद के जमीन अधिग्रहण संभव हो सके।
जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो सकता है। 20 साल से ठहरे इस प्रोजेक्ट की फाइनल रिपोर्ट ने शहरवासियों में नए सिरे से उम्मीद जगा दी है।
कोई टिप्पणी नहीं