मरवाही में हाथी का आतंक: छात्रावास की दीवार तोड़ी, फसलों और घर को नुकसान: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में हाथी ने सोमवार रात जमकर उत्पात...
- Advertisement -
![]()
मरवाही में हाथी का आतंक: छात्रावास की दीवार तोड़ी, फसलों और घर को नुकसान:
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में हाथी ने सोमवार रात जमकर उत्पात मचाया। पसान क्षेत्र से मरवाही वन क्षेत्र में पहुंचे इस हाथी ने मरवाही रेंज के नाका दानीकुंडी होते हुए इलाके में प्रवेश किया। इस दौरान उसने कन्या छात्रावास की दीवार तोड़ दी, जिससे वहां रह रही छात्राओं में दहशत फैल गई।
इसके अलावा, हाथी ने पांच किसानों की फसल रौंद दी और एक घर को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है और उसे जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं