Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

जकात फाउंडेशन ने 5 हजार बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा, मुस्लिम समाज के दान से बदल रही जिंदगियां

  जकात फाउंडेशन ने 5 हजार बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा, मुस्लिम समाज के दान से बदल रही जिंदगियां: रायपुर :  राजधानी के जकात फाउंडेशन ने गरीब ...

 जकात फाउंडेशन ने 5 हजार बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा, मुस्लिम समाज के दान से बदल रही जिंदगियां:

रायपुर : राजधानी के जकात फाउंडेशन ने गरीब बच्चों की शिक्षा में एक मिसाल कायम की है। फाउंडेशन ने पिछले 10 सालों में 5,000 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई है। यह पहल मुस्लिम समाज द्वारा दी जाने वाली जकात राशि से संचालित होती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है।


समाज की भागीदारी से शिक्षा की रोशनी:

इस फाउंडेशन का संचालन समाज के दान से मिलने वाली राशि से होता है। मुस्लिम समुदाय अपनी कमाई का एक निश्चित हिस्सा जकात के रूप में दान करता है, जिससे गरीबों की मदद की जाती है। इसी राशि से बच्चों की फीस, किताबें, वर्दी और अन्य शैक्षणिक जरूरतें पूरी की जाती हैं।


फाउंडेशन का उद्देश्य:

फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे आगे भी इस मुहिम को जारी रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे।


गरीब परिवारों को मिला संबल:

जकात फाउंडेशन की इस पहल से उन परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते थे। इस प्रयास से न सिर्फ बच्चों का भविष्य संवरा है, बल्कि समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है।

फाउंडेशन की यह पहल यह साबित करती है कि यदि समाज के सक्षम लोग मदद के लिए आगे आएं, तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket