चारामा में घायल मिला जंगली भालू, सड़क हादसे की आशंका; रायपुर जंगल सफारी भेजा गया: कांकेर : जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में सोमवार सुबह ए...
चारामा में घायल मिला जंगली भालू, सड़क हादसे की आशंका; रायपुर जंगल सफारी भेजा गया:
कांकेर : जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में सोमवार सुबह एक जंगली भालू गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। ग्राम मुड़खुसरा में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों ने खेत में पड़े भालू को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल भालू की जांच की। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे विशेषज्ञों ने किसी सड़क हादसे की आशंका जताई है। भालू की हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर जंगल सफारी भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में भालू के आवासीय परिवेश को लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे किसी अन्य घायल वन्यजीव को देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर उपचार मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं