खूंटाघाट डैम से कल छोड़ा जाएगा पानी, 211 तालाब होंगे लबालब 107 गांवों को जल संकट से मिलेगी राहत बिलासपुर: गर्मी शुरू होने से पहले जल संकट ...
- Advertisement -
![]()
खूंटाघाट डैम से कल छोड़ा जाएगा पानी, 211 तालाब होंगे लबालब 107 गांवों को जल संकट से मिलेगी राहत
बिलासपुर: गर्मी शुरू होने से पहले जल संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने खूंटाघाट डैम से पानी छोड़ने का फैसला किया है। 21 मार्च को दायीं और बायीं ओर की नहरों से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे 211 तालाब भरे जाएंगे। इससे 107 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी और निस्तारी कार्य सुचारु रूप से हो सकेगा।
तालाबों में पानी पहुंचने से पशुओं को पीने के लिए पानी मिलेगा और खेती-किसानी के लिए भी राहत होगी। ग्रामीण इलाकों में हर साल गर्मी के दौरान जल संकट गहराने लगता है, लेकिन समय पर पानी छोड़े जाने से इस बार लोगों को कम परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रशासन का कहना है कि जरूरत के अनुसार आगे भी पानी छोड़ा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं