Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

नक्सल इलाकों में फंड से ज्यादा खर्च पर बवाल, विधानसभा में आमने-सामने आए चंद्राकर और विजय शर्मा

  नक्सल इलाकों में फंड से ज्यादा खर्च पर बवाल, विधानसभा में आमने-सामने आए चंद्राकर और विजय शर्मा: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र मे...

 नक्सल इलाकों में फंड से ज्यादा खर्च पर बवाल, विधानसभा में आमने-सामने आए चंद्राकर और विजय शर्मा:

रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को नक्सली इलाकों में फंडिंग और खर्च का मुद्दा गरमा गया। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर और प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा इस पर आमने-सामने आ गए।

विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत फंड 557 करोड़ था, लेकिन खर्च 998 करोड़ तक पहुंच गया। चंद्राकर ने इसे वित्तीय अनियमितता करार देते हुए सरकार से जवाब मांगा।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह अतिरिक्त खर्च नक्सल उन्मूलन और विकास योजनाओं के लिए जरूरी था। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है, इसलिए बजट से अधिक खर्च किया गया।

विवाद तब और बढ़ गया जब भाजपा विधायक रिकेश सेन के तीखे लहजे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नाराज हो गए। उन्होंने पार्टी विधायकों को संयम बरतने की नसीहत दी।

सत्र में इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई, लेकिन सरकार ने अपने खर्च को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket