मास्टर प्लान पर हंगामा: मूणत ने लगाए आरोप, मंत्री चौधरी ने दिया जवाब: रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र में मास्टर प्लान को लेकर जोरदार हंगामा...
मास्टर प्लान पर हंगामा: मूणत ने लगाए आरोप, मंत्री चौधरी ने दिया जवाब:
रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र में मास्टर प्लान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने अपनी ही सरकार के मंत्री ओपी चौधरी पर सवालों की बौछार कर दी। मूणत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मास्टर प्लान में गड़बड़ी कर भूमाफियाओं और बिल्डरों से सांठगांठ कर लैंड यूज बदला गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि किन आधारों पर यह बदलाव किए गए और इससे किसे लाभ हुआ। मूणत ने दावा किया कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।
इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक मास्टर प्लान से जुड़ी 163 शिकायतें मिली हैं। सरकार सभी मामलों की जांच करेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सदन में इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन हंगामे के बावजूद कार्यवाही जारी रही।
कोई टिप्पणी नहीं