Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

बिना टीपी के पकड़ाए दो हाईवा, खनिज विभाग ने जब्त किए वाहन

  बिना टीपी के पकड़ाए दो हाईवा, खनिज विभाग ने जब्त किए वाहन: रायगढ़ :  खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर अप...

 बिना टीपी के पकड़ाए दो हाईवा, खनिज विभाग ने जब्त किए वाहन:

रायगढ़ : खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर अपना कारोबार जारी रखे हुए हैं। हाल ही में विभाग ने बिना रॉयल्टी पर्ची के चूना पत्थर से भरे दो हाईवा और एक एक्सपायर्ड टीपी वाले वाहन को जब्त किया। यह कार्रवाई छातामुड़ा चौक, बड़े भंडार और खरसिया क्षेत्र में की गई।

बिना दस्तावेज खनिज परिवहन जारी:

खनिज विभाग ने छातामुड़ा चौक पर वाहन क्रमांक सीजी 13 एटी 4129 को रोका, जिसमें चूना पत्थर लोड था, लेकिन इसकी रॉयल्टी पर्ची नहीं मिली। इसके बाद बड़े भंडार में वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5204 पकड़ा गया, जिसमें भी बिना दस्तावेज चूना पत्थर भरा था।


ओडिशा जा रही गाड़ी की टीपी एक्सपायर:

इसी क्रम में खरसिया क्षेत्र में गाड़ी क्रमांक ओडी 16 एच 1187 को पकड़ा गया, जिसमें डोलोमाइट लोड था। यह वाहन सक्ती स्थित डोलोमाइट माइनिंग कॉर्पोरेशन के क्रशर से राउरकेला के प्रभु स्पंज उद्योग जा रहा था। जांच में पाया गया कि इसकी ट्रांजिट पास (टीपी) 8 मार्च को समाप्त हो चुकी थी।


वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई:

खनिज विभाग ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है और उन पर भारी पेनाल्टी लगाई जा रही है। बार-बार की जा रही कार्रवाई के बावजूद अवैध खनिज परिवहन नहीं रुक रहा, जिससे खनिज माफियाओं की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket