जगदलपुर : साईं झूलेलाल जन्मोत्सव 1075वां वर्ष श्री पूज्य सिन्धी पंचायत मना रही, गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी के तत्वाधान में सिन्धी समाज के से...
जगदलपुर : साईं झूलेलाल जन्मोत्सव 1075वां वर्ष श्री पूज्य सिन्धी पंचायत मना रही, गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी के तत्वाधान में सिन्धी समाज के सेवादारों एवं साध संगत द्वारा अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत महादेव घाट के दोनों घाटों के सीढ़ी व किनारो की सफाई की गई साथ ही परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई की गई, घाट के निचे जल से झिलियो, बोरों व अन्य सामाग्री को निकाल कर खाली बोरों में भर कर ऊपर लाया गया यहाँ से कचरा निगम की गाडी ले गई.
साईं झूलेलाल जन्मोत्सव के अंतर्गत स्वछता वाले कार्यक्रम का शुभारंभ सिन्धी पंचायत के मुखी मनीष मूलचंदानी ने बताया की यह महादेव घाट स्थल की साफ सफाई करने का उद्देश्य यह हैं की यहां झूलेलाल जन्मोत्सव की रात बहराणा साहिब, ज्योत, आखो को आरती के पश्चात विसर्जित किया जाएगा. इस स्वछता अभियान में नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, आवास व पर्यावरण सभापति निर्मल पानीग्रही, स्वस्थ व चिकित्सा सभापति लक्ष्मण झा व पार्षद हरीश पारेख, कुबेर देवांगन के साथ सोनू पांडे ने भी सेवा कार्य किया गया. महिला संगठन की पूजन प्रभारी के नेतृत्व में साईं झूलेलाल जन्मदिवस के पूर्व महादेव घाट सफाई के पश्चात घाट पर ज्योत जलाकर आरती कर अखो विसर्जन किया गया साथ ही जानकारी भी दी गई की स्वच्छ विचारधारा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सिन्धी समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, समय-समय पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, नेत्र परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्यों को जनकल्याण हेतु करता है इसी कड़ी में जलस्रोतों की सफाई भी कर रहे है, सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा सिन्धी समाज द्वारा लगातार बहुत से सराहनीय नेक कार्य किये जा रहे है जिसमे समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी भागीदारी देनी होती हैं हम अपने घर को जिस तरह स्वच्छ एवं साफ रखते है उसी तरह हम अपने वार्ड एवं नगर को भी स्वच्छ बनाएं.
सिन्धी पंचायत उपाध्यक्ष सुनील दंडवाणी ने बताया सिन्धी समाज द्वारा जनसेवा में किए जा रहे कार्य मानव के लिए कल्याणकारी एवं जीवन को सुकून देने के साथ साथ प्रेरणा भी प्रदान करते है, स्वछता कार्यकम के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे नगर निगम प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता है समाज से सचिव हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, सुरेश मेठानी, सुरेश दूल्हानी, सुनीता मेठानी, कोमल, काजल, रेशमा भोजवानी, आदि सेवादारों ने बढ़ चढ़कर स्वछता सेवाएं की. समस्त जानकारी हरेश नागवानी ने दी साथ ही कहा अपने आस पास के वातावरण को सदेव स्वच्छ बनाए रखने जन जन से हम अपील करते संदेश दे रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं