विधानसभा में गरमाया मामला: अजय चंद्राकर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच तीखी नोकझोंक: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौ...
विधानसभा में गरमाया मामला: अजय चंद्राकर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच तीखी नोकझोंक:
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौंवे दिन विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली। CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन) में रिएजेंट खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आमने-सामने आ गए। बहस के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि चंद्राकर ने मंत्री को भाषण न देने की नसीहत दे डाली।
"अफसर को सूली पर नहीं लटका सकता"—मंत्री जायसवाल:
विधानसभा में अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया कि मेडिकल सप्लाई में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी? इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया, "हम किसी अफसर को सूली पर नहीं लटका सकते।"
मंत्री के इस बयान पर अजय चंद्राकर भड़क उठे और बोले, "आप भाषण मत दीजिए, सवाल का सीधा जवाब दीजिए।"
विपक्ष ने सरकार को घेरा:
अजय चंद्राकर ने इस पूरे मामले में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि गड़बड़ी के बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि यदि गड़बड़ी हुई है तो सरकार दोषियों को बचाने के बजाय उन पर कार्रवाई करे।
हालांकि, मंत्री जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि सरकार पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सत्र में हंगामे के आसार:
इस तीखी बहस के बाद विधानसभा का माहौल गर्मा गया और विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं