घर में घुसे सात नकाबपोश, पिस्टल-तलवार के दम पर 6 लाख की डकैती: खरोरा: गुरुवार देर रात खरोरा थाना क्षेत्र में सात नकाबपोश डकैतों ने एक घर म...
घर में घुसे सात नकाबपोश, पिस्टल-तलवार के दम पर 6 लाख की डकैती:
खरोरा: गुरुवार देर रात खरोरा थाना क्षेत्र में सात नकाबपोश डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया। डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए और फिर पिस्टल व तलवार की नोक पर 6 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने पहले घर में घुसकर परिजनों को काबू में किया, उन्हें धमकाया और फिर अलमारी व तिजोरी में रखे कैश और जेवरात लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद डरे-सहमे परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ाने की बात कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं