भिलाई नगर निगम की बजट बैठक में हंगामा: विपक्ष ने कमिश्नर को घेरा, निर्दलीय पार्षद का वाकआउट: भिलाई : नगर पालिक निगम भिलाई की बजट बैठक 27 ...
भिलाई नगर निगम की बजट बैठक में हंगामा: विपक्ष ने कमिश्नर को घेरा, निर्दलीय पार्षद का वाकआउट:
भिलाई : नगर पालिक निगम भिलाई की बजट बैठक 27 मार्च को बुलाई गई, लेकिन यह बैठक विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई। सत्ता पक्ष, विपक्ष और निर्दलीय पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई।
विपक्षी पार्षदों ने बजट में अनियमितताओं और गलत तरीके से विकास कार्यों की मंजूरी पर सवाल खड़े किए। इस दौरान विपक्षी पार्षद दया सिंह ने निगम कमिश्नर पर तंज कसते हुए कहा कि बजट में पारदर्शिता नहीं है और योजनाओं को मनमाने ढंग से पास किया जा रहा है। उनके बयान पर सत्ता पक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिससे बैठक में माहौल और गरमा गया।
इसी बीच निर्दलीय पार्षदों ने भी अपनी नाराजगी जताई और हंगामे के बीच एक निर्दलीय पार्षद विरोधस्वरूप बैठक से वाकआउट कर गए।
बजट को लेकर पार्षदों के आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के कारण बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। अब देखना होगा कि निगम प्रशासन इन आरोपों का क्या जवाब देता है और आगे की रणनीति क्या होगी।
कोई टिप्पणी नहीं