रायपुर में पिस्टल-तलवार की नोंक पर डकैती: नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, 6 लाख कैश और जेवर लूटकर फरार: रायपुर : राजधानी रायपुर ...
रायपुर में पिस्टल-तलवार की नोंक पर डकैती: नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, 6 लाख कैश और जेवर लूटकर फरार:
रायपुर : राजधानी रायपुर के केवरादीह गांव में गुरुवार रात सनसनीखेज डकैती की वारदात हुई। सात नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और पिस्टल-तलवार अड़ाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने 6 लाख रुपये नकद और जेवर लूटकर फरार हो गए।
छत के रास्ते आए बदमाश:
घटना केवरादीह गांव निवासी राधेलाल भारद्वाज के घर की है। बदमाश छत में लगे दरवाजे की टूटी कुंडी की जगह बंधी रस्सी काटकर अंदर घुसे। परिवार के लोगों को कुछ समझ आता, इससे पहले ही उन्होंने सभी को हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया।
धमकी देकर की लूटपाट:
डकैतों ने घर में मौजूद सदस्यों को धमकाते हुए अलमारी और लॉकर की चाबियां मांगी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की धमकी दी। मजबूरन परिवार ने नकदी और जेवर सौंप दिए। लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इलाके में दहशत:
डकैती की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं