12 बार कॉल, 11 घंटे का इंतजार—फिर भी नहीं मिली समय पर एंबुलेंस: छत्तीसगढ़ : के दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही से एक मरीज...
12 बार कॉल, 11 घंटे का इंतजार—फिर भी नहीं मिली समय पर एंबुलेंस:
छत्तीसगढ़ : के दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि 108 एंबुलेंस को 12 बार कॉल किया गया, लेकिन टीम 11 घंटे बाद पहुंची। इलाज में हुई इस देरी से मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
घंटों दर्द से तड़पता रहा मरीज
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 9:41 बजे 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया था, लेकिन शाम 7:30 बजे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक मरीज की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर चिकित्सा सहायता मिल जाती, तो मरीज की जान बच सकती थी।
शव ले जाने के लिए भी 4.5 घंटे इंतजार
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब शव को घर ले जाने के लिए भी परिजनों को साढ़े चार घंटे इंतजार करना पड़ा। इससे नाराज होकर गीदम अस्पताल में लोगों ने जमकर हंगामा किया।
स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल:
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए हैं। इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। सवाल यह है कि जब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो फिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
प्रशासन की चुप्पी और एंबुलेंस सेवा की यह उदासीनता आखिर कब तक जारी रहेगी?
कोई टिप्पणी नहीं